तलेगाव दशासर!!
देश मे देखा जाए तो बेरोजगारी का मुद्दा दिन ब दिन बहुत ही बड़ा होता जा रहा है। जिधर देखो उधर सुशिक्षित युवा रोजगार के लिए इधर से उधर धक्के खाते नजर आ रहे है। रोजगार नहीं होने की वजह से कई युवा कही डिप्रेशन का शिकार तो कही युवा गलत रास्ते पर जाते नजर आ रहे है। जिसके कारण युवाओं के साथ साथ उनके घरवालों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इलेक्शन के दौर मे सभी राजकीय पार्टियों की तरफ से युवाओं के लिए रोजगार की बहुत बड़ी बड़ी बातें की जाती है और जैसे ही इलेक्शन का दौर खत्म होता है रोजगार सिर्फ मुद्दा बन के रहे जाता है। जिस तरह राजकीय पार्टियां युवा को अपने कार्यकर्ता बनाने पर ध्यान देती है उसी तरह उन्हीं युवाओं को रोजगार दिलाने पर अगर थोडा भी ध्यान दे तो कोई बात बने पर ऐसा नहीं होता युवाओं का हमेशा इस्तेमाल करके उन्हें छोड़ दिया जाता ना ही उनके रोजगार की ना तो उनके उज्वल भविष्य की बात कही होती है। अगर हर लोकप्रतिनिधि अपने क्षेत्र मे बढती बेरोजगारी और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोशिश करे तो कई युवाओं का भविष्य सुधर सकता है। ये बात तलेगांव दशासर के युवा समाजसेवी तनवीर खान ने कही और लोकप्रतिनिधियों और सरकार से अपील की है के बढ़ती बेरोज़गारी और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करे।