तलेगांव दशासर।।पिछले कई दिनों से तलेगांव की बदहाल सड़को को लेकर अखबारों में खबरे प्रकाशीत की जा रही है मगर प्रशासन इतना बेपरवाह है कि उसे इस ग्राम के लोगो को आवागमन में होने वाली दिक्कतों व टूटी सड़को की उड़ती धूल से नागरिकों की सेहतो पर पड़ते प्रभाव से कुछ लेना ही नही।यहाँ की सभी मुख्य सड़के पूरी तरह छलनी व गड्डो में समा गयीं है जिससे ग्राम की यातायात व्यवस्था चरमरा गयीं है तथा वाहनों को इस मार्ग से लेजाना मानो तार की कसरत बन गया है।
इस मार्ग पर बने गड्ढे व उखडी सड़को के चलते वाहन चालकों को कमर,पीठ व कँधे दुखने के साथ अन्य हड्डियों की बीमारियों ने घेर लिया है।वहीं यहाँ की मुख्य सड़के बस स्टैंड से लेकर साप्ताहिक बाज़ार तो वहीं मेडिकल चौक से पाणी की टँकी के साथ ही सभी मुख्य मार्गो की हालत बद से बत्तर ही नही तो दयनीय हो चुकी है मगर प्रशासन और राजनेताओं की कुंभ करणीय नींद खुल ही नही रही है।पिछले सात, आठ माह पूर्व जिन मार्गो के भूमिपूजन हुए उसमें एक या दो ही काम किया गया है जबकि मेडिकल चौक से शिवाजी महाराज चौक तक मार्ग का अबतक मुहूर्त ही नही निकला।इसमें लोकनिर्माण विभाग द्वारा जिस काम को मंजूरी मिली है उस काम को क्यों नही शुरू किया गया या सिर्फ लोगो के दिखावे हेतु ही इसका भूमिपूज किया गया।ग्रामीण व उस मार्ग से गुज़रते लोगों को बड़ी शिद्दत से इस मार्ग के कायाकल्प की उमीद लगी है परंतु अब प्रशासन कब व किस समय नींद से जागेगा और इस ग्राम के बदहाल सड़को की किस्मत चमकाये यह सब समय की सुइयों में दबा है।