तलेगांव दशासर।।स्थानीय थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम नागापुर के समीप देवगांव; पुलगांव मार्ग के मध्य नागपुर, संभाजीनगर हाई वे पर सिथित राघव पेट्रोल पंप पर कल रात 8.00 बजे के लगभग पंप पर सेल्समैन के आंखों में मिर्ची पॉवडर डालकर वहाँ रखी रोकड़ लूटपाट की घटना घटित हुई हैं।प्राप्त जानकारी नुसार कल 4 अप्रैल 2025 को रात 8.00 बजे के लगभग तलेगांव पुलिस को फोन व 112 पर जानकारी मिली थी कि नागपुर-संभाजी नगर हाई वे पर देवगांव से पुलगांव मार्ग पर नागापुर में राघव पेट्रोल पंप पर वहाँ के 2 सेल्समैन की आंखों में 3,4अज्ञात बदमाशो ने मिर्ची पावडर डालकर व उन्हें धक्का मुक्की व उन्हें एक रूम में बंद करकर वहाँ रखी 3,4लाख रुपये नगद लुपाट कर वह फरार होने की बात कही यह खबर मैनेजर अभय नरेश राउत रा.जलका पटाचे ने फोन पर दी थी।वही पंप के मनेजर अभय नरेश राउत ने यह खबर अपने पेट्रोल पंप के मालिक संतोष प्रेमचंद मूंधड़ा 54 रा. धामणगांव को भी दी जिसकी शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ अपराध क्रमांक 120/25 कलम 309(4)भा.न्याय.सं. के तलेगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया।हकीकत को गंभीरता से लेकर थानेदार रामेश्वर धोंडगे ने तत्काल प्रभाव से घटना स्थल का रुख किया व स्थिति जानी वही उपविभागिय पुलिस अधिकारी अनिल पवार व ग्रामीण अपराध शाखा के पिआई. किरण वानखड़े व दल भी घटना स्थल पर पोहंचे।पीड़ित सेल्समैन ने बताये घटना व उसमें उपयोग में लायी सफेद मारोती इको कार की तलाश शुरू की वही आसपास के जिलों में भी नाकाबंदी की गयी।तद्पश्चात ग्रामीण अपराध शाखा व तलेगांव पुलिस के अधिकारियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर व सेल्समैन से पूछताछ की मगर उनकी बातों में विविधता आने पर पुलिस को संशय हुआ।मैनेजर व सेल्समैन को घटना की पूरी गहराई से जानकारी लेते समय उन्होंने बातें बनायी तथा उन्हें अधिक विश्वास में लेकर पूछने पर उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप मेनेजर 1)अभय नरेश राउत रा. जलका पट 2)राहुल धनराज धोरते 23 रा. सालोड ह.मु.जलका पट ने मिलीभगत कर अपने सहकारी 3)ऋतिक शंकर टेकाम 22 रा.येनस की इको कार वाहन का उपयोग कर 4)समित चंद्र कुमार कनसे 27 व 5)श्रावण उर्फ लाहन्या राजेंद्र कनसे 19 दोनों रहवासी येनस की मदद से घटना को अंजाम देने की कबूली दी।सभी पांचों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने पेट्रोल पंप पर की गयी लूटपाट की कबूली देने पर उन्हें अटक किया गया।इस लूटपाट मे उपयोगित सफेद इको मारोती कार भी जप्त की गयीं है व चोरी गया नगदी 03,0600/₹ भी आरोपियों के पास से जपत करने की कोशिश शुरू है आगे की जांच थानेदार रामेश्वर धोंडग़े कर रहे हैं।यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद,अप्पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत,अनिल पवार उपविभागीय पुलिस अधिकारी व अपराध शाखा ग्रामीण के पिआई.किरण वानखड़े के मार्गदर्शन में पीएसआई. सागर हटवार, श्रेणी पीएसआई. मूलचंद भांबूरकर,पीएसआई.अमोल राठोड़, अमलदार सचिन मिश्रा, शकील चव्हाण,बलवंत दाभने,मंगेश लकड़े, गजेंद्र ठाकरे,दिनेश कनौजिया,सचिन मसांगे,रविंद्र बावने,सचिन गायधने,विनोद राठोड़, श्याम गावंडे,भूषण पेठे,पवन अलोने, संदेश चव्हाण,अमर काले,पंकज शेंडे,गौतम गवले,बनड़ू मेश्राम,जितेंद्र राउत आदि के दल ने अंजाम दिया।