तलेगांव दशासर।। स्थानीय ग्राम के मुख्य मार्ग पर डॉ.पोकडे के दवाखाने पास तथा नितिन मेडिकल से श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक की ओर जाने वाले रास्ते के बीच बनी नाली पर बना रपटा पूरी तरह खुलने से वह राहगिरों व वाहन चालकों के लिए खतरा बन गया है।
बता दे कि इस नाली पर बने रपटे के दोनों ओर खुलने से वहाँ चार, पांच इंच का गड्डा बन गया है जो आवागमन करने वाले वाहनों के लिए भारी सर्कस भरा बन गया जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।उस रपटे के दिनो तरफ गड्डे बनने व साइड खुलने से गाड़ियों को चलाते समय उसे कैसे बचाये व अपना वाहन कैसा निकाले यह प्रश्न वाहन चालकों को होता है तथा बड़ी कसरत करने से वह खुला रपटा दुर्घटना को न्यौता देने वाला बन गया है।