तलेगांव दशासर।।यहां की जिप.शाला की जूनी इमारत में कल 18 व आज 19 मार्च तक आधार शिविर रखा गया था कल इस शिविर को भरपूर प्रतिसाद मिला व लोगो को राहत ज़रूर मिली।कल 18 मार्च को कुछ नागरिकों को भारी भीड़ व सर्वर डाउन के चलते इससे वंचित रहना पड़ा था जो आज यहाँ आधार शिविर स्थल पर 10.00 बजे पोहचे परंतु वहाँ कोई नही था।मगर वही लोग जब 11 बजे जिप. शाला की उस इमारत में गए जहाँ आधार शिविर था तब उन्हें आधार मशीन का अपडेट आने के कारण सुबह से चक्कर पे चक्कर लगाने के बाद बेरंग लौटना पड़ा है।यहां एक बात उल्लेखनीय की इस शिविर के लिए ग्राम प्रशासन व तलाठी विभाग ने बड़ी प्रसिद्धि व प्रचार किया मगर यह दो दिवसीय आधार शिविर मात्र 18 मार्च को एक ही दिन आधा अधूरा हुआ जबकि आज 19 को होने वाला यह शिविर तकनीकी खराबी की भेंट चढ़ने से सैकड़ो नागरिकों के लिए तकलीफ़देह व बेमानी सिद्ध हुआ।
Home आपला विदर्भ अमरावती बेरंग लौटे नागरिक,आधार शिविर में तकनीकी खराबी,लाभार्थियों को भरी धूप में लगाना...