चांदूर रेलवे तहसील संवाददाता
शहर में इंदिरा नगर,संताबाई यादव स्थित गजानन महाराज मंदिर शिवाजी नगर और गोवर्धन चौक खडकपुरा में बच्चों का महत्वपूर्ण त्यौहार तान्हा पोला धूमधाम से मनाया गया इस समय नन्हें मुन्ने बाल गोपालो ने लकडे और मिठ्ठी के बैलो को सजा ध्वजा कर पोले में लेकर आये थे तान्हा पोला उत्सव समिति की और से सभी बच्चों को प्रोत्साहन बक्षिस के साथ व्यक्तिक बक्षिस का वितरण किया गया।
शहर के विविध भागों में बैल पोले के दूसरे दिन नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए पारंपरिक तान्हा पोला का आयोजन कर बच्चों का उत्साह बढाया जाता और बड़ी ही धूमधाम मनाते जिसमें शहर के बच्चे मिट्टी तथा लकड़ी से बनी बैल जोडीयो को सुंदर तरीको से सजा-धजा कर लाते और आयोजक सुंदर बैल जोड़ियां को प्रोत्साहित उपहार देते हैं ,यह कार्यक्रम शाम ५ से सुरू किया जाता बैलो की पूजा अर्चना कर निरीक्षक के हाथों सुंदर सजावट और देश हित,किसानो पर अच्छे संदेश देनेवाले बच्चों को बक्षिस वितरण किया जाता है। शहर स्थित इंदिरा नगर,संताबाई यादव स्थित गजानन महाराज मंदिर, शिवाजी नगर और गोवर्धन चौक खडकपुरा में यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमे राजे विर संभाजी महाराज उद्यान में आयोजन समिती की और से सभी उपस्थित नन्हे बाल गोपाल को स्कूल बँग,टिफ्रीन बॉक्स,पानी बाटल,कंपास बॉक्स का वितरण पत्रकार प्रविण शर्मा,स्वप्निल मानकर,आशिष कडू,बंडु निस्ताने,राजेश मोरे,सोनू मुरायते,अर्पित देशमुख,गोपाल अविनाशे,बडवाईक सर राजेश शिवणकर के हाथों वितरीत किये गये तथा गोवर्धन चौक स्थित खडकपुरा में रेंजर साइकल,बॅलेन्स साइकल,बच्चो की स्कूटर के साथ अन्य उपहार निमंत्रित अतिथि मुख्याधिकारी खंडारे, ठाणेदार अजय आखरे,पत्रकार अमोल गवळी,पूर्व मंडी सभापती प्रभाकर वाघ,हर्षल वाघ,केशव वंजारी के हाथों बच्चों को उपहार दिये गये।