तलेगांव जिप. माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय को बंग फाउंडेशन के श्याम बंग की भेंट,शाला की ओर से सत्कार।।

0
57
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। स्थानीय जिप. माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय में यहाँ के रहवासी व हाल मे दिल्ली में रहने वाले श्याम बंग(अध्यक्ष बंग फाउंडेशन, केंद्रीय उद्योग आयोग के सलाहकार) ने भेंट दी।इन्होंने शाला में भेंट दी ज़हा उनका शाला की ओर से सत्कार मुख्याध्यापक प्रकाश राठौड़ ने छात्रों की हाज़री में सत्कार किया गया।श्याम जी बंग के बंग फाउंडेशन की ओर पिछले 10 वर्षों से शालेय होशयार व ज़रूरतमंद छात्रों को स्कूली सामान का वितरण किया जाता रहा है।प्रति वर्ष 20 छात्रों को स्कूली साहित्य का वितरण किया जाता है जिससे जिससे आज तक कई छात्रों को लाभ मिला है उन्होंने ने अपने विचार व्यक्त करते समय आगे भी होशयार छात्रों को यह मदद देते रहने की बात व्यक्त की।कार्यक्रम का प्रस्ताविक मुख्याध्यापक राठोड़ सर तथा संचालन श्रीमती चामलोट मेडम ने किया इस समय बड़ी संख्या मे छात्र,शिक्षक,शिक्षिकायें व कर्मी हाज़िर थे।

veer nayak

Google Ad