तलेगाव लॉयन्स क्लब द्वारा एक पेड माँ के नाम मोहीम चलायेंगा!! 

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर.. निसर्ग का संयुलन बरकार रखने के लिये शासन ने एक पेड माँ के नाम से जनता को आव्हान किया हैं की अपनी माँ के नाम हम सभी को एक पेड लगाकर उसको सिंचित करने की जवाबदारी लेनी चाहिये. इस आव्हान को प्रतिसाद के तौर पर लॉयन्स क्लब तलेगाव की ओर से सभी क्लब के सदस्य अपनी माँ के नाम से एक पेड लगाने व उसकी सिंचाई की जबाबदारी लेंगे. इस मोहीम को साकार रूप जल्द ही दिया जायेंगा ऐसा लॉयन्स क्लब द्वारा सूचित किया गया हैं. तलेगाव लॉयन्स क्लब पिछलें 17वर्ष से योजनाबद्ध तारिकेसे से अपने ब्रीद वाकय टू सर्व पर कार्य कर रहा हैं जिसमे मोतीया बिनद शत्रक्रिया आदी के शिबिरो का विशेष समावेश हैं.

veer nayak

Google Ad