तलेगांव का प्रतिनिधि मंडल मिला सांसद काले से,गांव की सड़कों के लिए मांगी निधि।

0
47
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम का प्रतिनिधि मंडल हाल ही में क्षेत्र के सांसद अमर काले से उनके निवास आर्वी में जाकर मिला तथा उन्हें गांव की मुख्य सड़कों की मरम्मत व निर्माण की मांग का ज्ञापन सौंपा।हाल ही में यहाँ के काँग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र के सांसद अमर काले से उनके घर जाकर मुलाकात की व उनके समक्ष गांव की बदहाल सड़को के बारे अवगत कराकर सीमेंटीकरण की मांग का निवेदन सौंपा वही गांव की अन्य समस्याओं के बारे में भी चर्चा की।इस समय सरपंच मिनाक्षी ठाकरे,उप सरपंच रमाकांत इंगोले,पूर्व जीप. सदस्य अनिता मेश्राम, मेहमूद ठेकेदार,आशीष मोडक आदि हाजिर थे।

veer nayak

Google Ad