तलेगांव दशासर।।ग्राम की मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों के साथ ही कुत्ते आदि झुंडों में खड़े रहने से राहगिरों की जान को बड़ा खतरा निर्माण हो गया है।ग्राम की मुख्य सड़के पहले ही दयनीय अवस्था में है और उसपर आवारा पशुओं के झुंड खड़े रहते हैं जिससे वाहन चालकों के साथ ही बुज़ुर्ग,महिला व शालेय नन्हे मुन्ने छात्रों को अपनी जान हथेली में रखकर गुजरना पड़ता है।उसी तरह स्कूली परिसर ही नही तो स्वास्थ्य केंद्र,पुलिस स्टेशन आदि के रास्तो पर यह आवारा जनावर खड़े रहने से मोटरसाइकिल सवार व बड़े वाहनों को गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है