तलेगांव दशासर।।स्थानीय थाना क्षेत्र के वाढोना के समीप समृद्धि महामार्ग के चैनल क्रमांक 108 पर भिवंडी से नागपुर की ओर जाने वाले ट्रक ने उसी दिशा में जाने वाले खड़े टाटा टेम्पो को जोरदार धड़क देने से टेम्पो के चालक व क्लीनर की मौत हो गयी जबकि ट्रक भी पलटी हो गया।प्राप्त पुलिस जानकारी नुसार आज सुबह तड़के 7.00 बजे के लगभग टाटा टेम्पो क्रमांक MH04-JU3208 यह टायर खराब होने के चलते उसे बदलने हेतु समृद्धि महामार्ग के चैनल नम्बर 108 पर रोड साइड में खड़ा था.
तथा उसी समय भिवंडी से नागपुर हेतु जारहे ट्रक क्रमांक MH12-MV5630 ने टेम्पो को जोरदार धड़क दी।इस समय टाटा टेम्पो चालक बिलाल अहमद उम्र 30 वर्ष रा. आसाम व क्लीनर संतोष रामपति कुमार रा. आसाम टायर बदल रहे थे जिनकी ट्रक द्वारा पिछे से दी गयी धड़क मे मौत हो गयी।इस ट्रक में अंग्रेज़ी शराब होने की जानकारी है जबकि पुलिस ने ट्रक क्रमांक MH12-MV5630 के चालक युराज भाऊसाहेब ढोले 33 वर्ष रा.भोसे ता. कर्जत जि.अहिल्यानगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।महामर्ग पुलिस केंद्र देवगांव(धामणगाँव)द्वारा मृतकों को धामणगांव भेजकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक टेम्पो व ट्रक को क्रेन की मदद से बाजू में किया व बैरेटिंग कर वाहन को सुरक्षित किया गया।इस समय तलेगांव थाना के थानेदार रामेश्वर धोंडग़े व उनकी पुलिस टीम वही महामार्ग पुलिस केंद्र की प्रभारी माया चाटसे व टीम ने कार्यवाही को अंजाम देकर यातायात को सुचारू किया आगे की कार्यवाही तलेगांव पुलिस कर रही हैं।