तलेगाव दशासर:- स्थानीय कृषक सुधार मंडल द्वारा संचालित माध्यमिक कन्या विद्यालय में क्रांतिसावित्री बाई फुले कि जयंती 3 जनवरी को सोत्साह बालिका दिन के रूप में मनायी गयी. प्रथम शाळा में सावित्रीबाई फुले कि फोटो का पूजन किया गया तथा रैली निकाली गयी यह रैली शहीद दीपक ठाकरे चौक पोहची जहाँ शहीद दीपक ठाकरे कि फोटो का पूजन कर संपूर्ण गांव में घुमती हुई पोलीस स्टेशन में आयी.
पुलिस अधिकारी रामेश्वर धोंडगे ने पुलिस स्थापना दिन पर (रेझीग डे)पुलिस के कार्य,112 हेल्प लाईन, बॅड टच, गुड टच आदी पर उपस्तिथ छात्राओ को मार्गदर्शन किया. वही छात्राओ को थाने के सभी कक्ष दिखाये व उसके कामकाज कि जानकरी दि सभी छात्राओ को पोलीस स्टेशन कि ओर से चॉकलेट का वितरण किया गया. सभी छात्राओ ने ठाणेदार धोंडगे को जन्म दिन कि शुभकामनाये दि इस समय मुख्याध्यापिका मंजुषा देशमुख मॅडम ने ठाणेदार व सभी कर्मियो का आभार व्यक्त किया.इस समय बडी संख्या में छात्राये शिक्षिका कु. पांडे मॅडम,कु. मरस्कोल्हे मॅडम, श्रीमती थोरात मॅडम,कु. कावळे मॅडम, कु. गवई मॅडम व कर्मी पोटे, कावळे आदी उपस्तिथ थे.