तलेगाव दशासर :-स्थानीय समस्त बहुजन समाज बंधूओ ने आज सुबह पोलीस स्टेशन में ठाणेदार को परभणी में घटित हत्या कांड, संविधान शिल्प विटंबना तथा देश के गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ किये वक्तव्य के निषेधार्थ निवेदन सौंपा हैं.असंख्य बहुजन समाज बंधूओ द्वारा हस्ताक्षर किये निवेदन में कहा गया हैं कि उपरोक्त विषय को लेकर समस्त बहुजन समाज कि भावनाये आहात हुई हैं तथा इससे समाज बंधूओ में रोष हैं. शासन ने इस तरह के कृत्य करणे वालो व गैर जुम्मेदारांना बयान करणे वालो पर लगाम कसने के लिये अपने माध्यम से यह निवेदन शासन को देने कि मांग कि हैं. इस समय बडी संख्या में ग्राम के समस्त बहुजन समाज बांधव बडी संख्या में हाज़िर थे.