चांदूर रेल्वे/ पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव का फटका चांदूर रेलवे तालुका के चिरोड़ी, कारला, गांव में कल रात हुई तेज हवाधून से दिखाई दिया,
सोमवार 15 अप्रैल को रेलवे तालुका के चिरोड़ी कारला गांव में रात 9:30 बजे के आसपास हुई तेज हवाधुन आने के चलते लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए,जिसके कारण घरों में रखा सामान अस्त व्यस्त हो गया, घरों की छत उड़ जाने के चलते इन लोगों पर कहां निवास करना जैसा संकट आन पड़ा, तो कई जगह के पुराने जंजर हो चुके इलेक्ट्रिक के पोल टूट गए, इस समय लाइन बंद होने के चलते यहां कोई जीवित हानि नहीं हुई, गांव में जगह-जगह इलेक्ट्रिक के तार टूटे पड़े हैं, इसी गांव की आदिवासी आश्रम शाला के छप्पर उड़ गए, ऊष्मा कल होने के कारण यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी अपने-अपने घर गए हुए थे, तेज हवा के कारण शाला में लगा सोलर भी टूट गया ,तो एक पेड धराशाई से हो गया, शासन की ओर से इस समय तलाठी अजय देशमुख ने यहां पंचनामा किया.
इस हवाधुन के कारण महावितारण का एक से सवा लाख रु के आसपास नुकसान हो गया, चिरोड़ी गांव में दो से तीन इलेक्ट्रिक पोल धराशाही धारा हो गए, कुछ जगहों के केबल भी टूट गए, जिसका युद्ध स्तर पर काम चालू है, आने वाले कुछ ही घंटो में यहां की लाइन चालू कर दी जाएंगे ,इसके आलावा अभी तक किसी भी गांव से तार टूटने या पोल गिरने की जानकारी नहीं है ,
सागर नाईक m s e b इंजीनियर अप विभाग चांदूर रेलवे