तलेगाव में सोत्साह मना गणतंत्र दिवस,स्कुली छात्रो ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम!!

0
9
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :-ग्राम में कल 26जनवरी प्रजासत्तक दिन बडी उत्साह व शान से मनाया गया. यहाँ कि सभी शाळा,विद्यालयो तथा शासकीय अर्ध शासकीय कार्यालयो में 26 जनवरी प्रजासत्तक दिन पर सुबह से ही झंडा बंधन किया गया. यहाँ कि जिप.शालाओ में मुख्याध्याको तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस स्टेशन, बँक में प्रभारी अधिकारीयो वही ग्रामपंचायत में सरपंच के हाथो तिरंगा फहराया गया.


यहाँ कि सभी शालाओ में विविध सांस्कृतिक कर्तक्रमो का प्रस्तुतीकरण भी किया गया जिसमे देशभक्ती गीत, नाटिकाये आदी का बखुबी मंचन किया गया. ग्राम काँग्रेस का झेंडा वदंन. यहाँ कि ग्राम काँग्रेस कमेटी ने भी साप्ताहिक बाजार व घाटे चौक में तिरंगा फहराया गया जिसमे बडी संख्या में काँग्रेसी हाज़िर थे.!

veer nayak

Google Ad