गणेश उत्सव को लेकर पुलिस ने शुरू तैयारी,तलेगांव थाने मे गणेश मंडलों की बैठक संपन्न।।

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।आगामी दिनों में महाराष्ट्र भर मे गणेश उत्सव मनाया जायेगा जिसकी पूर्व तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रियता से काम में लग गया है।उसी में हाल ही तलेगांव पुलिस स्टेशन मे क्षेत्र के सभी गणेश मंडलों कि बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे थानेदार किरण औटे ने सभी को मार्गदर्शन किया।इस समय थाना क्षेत्र के 11 तथा टॉउन के 10 मंडलों के सदस्य,अध्यक्ष,सचिव आदि उपस्तिथ थे।सभी को समय पूर्व कागज़ी खानापूर्ति व अन्य तैयारी पर ताकीद दी गयी इस बड़ी संख्या में गणेश मंडल के कार्यकर्ता व खुफिया पुलिस जितेंद्र राउत आदि हाज़िर थे।

veer nayak

Google Ad