तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम के समीप उसलगावहा न मे आगामी 23 व 24 फरवरी को धम्म भूमि पर धम्म परिषद का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम के तहत धम्म देशना,बुद्ध वंदना,चर्चासत्र,एक क्षण गौरव का,धम्म चर्चा व भीम गीतों का अयोजन किया गया है।इसमें आकाश राजा गोस्वामी 23 फरवरी को तो 24 फरवरी को संविधान मनवरे यह भीम गीतों का बहारदार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन नवयुवक पंचशील युवक मंडल व पंचशील महिला मंडल उसलगवहान द्वारा किया जा रहा है।