तलेगांव दशासर।।स्थानीय पुलिस स्टेशन मे हाल ही में आगामी गुढी पाडवा, रमजान ईद व रामनवमी पर्व को लेकर शांतता समिति की बैठक संपन्न हुई।इस समय थानेदार रामेश्वर धौंडगे ने आगामी त्योहारों को शांति व सौहाद्र बरकरार रखते मनाने व कानून व्यवस्था के दायरे में रहकर आपसी भाई चारे को ध्यान में रखते संपन्न करने कि अपील की।इस समय सभी मस्जिदों के इमाम व शांतता समिति सदस्य शेख गुलाम ठेकेदार,सिबगतुल्लाह खान,रियाज़ खान भूरे खान,रफीक ठेकेदार,शिलानन्द गोसावी,पत्रकार नीलेश रामगांवकर,मिलिंद कुलकर्णी,एम.शकील, तनवीर खान,मोहम्मद वसीम व ख़ुफ़िया सिपाही जितेंद्र राउत धामक,धनोदी,देवगांव,घुइखेड़ आदि के लोग हाज़िर थे।
Home आपला विदर्भ अमरावती तलेगांव पुलिस स्टेशन में शांतता समिति की बैठक,ईद,गुढी पाडवा व रामनवमी को...