नवदुर्गा नागरी पत संस्थान तलेगाव के व्यवस्थापक संतोष पोळ का तबादले पर सत्कार,शुभचिंतको ने शाल नारियल देकर नवाजा!!

0
51
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :-यहाँ कि श्री नवदुर्गा नागरी पत संस्था के व्यवस्थापक संतोष पोळ का यहाँ से चांदुर रेल्वे कि शाखा में हाल ही में तबादला हुआ हैं. संतोष पोळ यह यहाँ पर नवदुर्गा नागरी पत संस्था में पिछले 18वर्षे से व्यवस्थापक के पद पर रहे इनके इस लंबे कार्यकाळ में नवदुर्गा बंक ने बडी बडी उपलबधी पायी हैं साथ ही बडे संख्या में ग्राहको को बंक से लाभ भी मिला हैं. सभी को समान व आदर्भाव तथा मृद भाषा से अपना बनाने वाले संतोष जी पोळ के इस लंबे व निर्विवाद कार्यकाळ कि रसिद हैं ऐसा कार्यक्रम अध्यक्ष नरेंद्र रामावत ने कहा इसी के तहत उनका एक छोटे खानी कार्यक्रम में भावाभीना स्वागत व बिदाई समारोह नवदुर्गा नागरी पत संस्था के मिटींग हाल में रखा गया.

इस समय कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में पंचायत समिती सदस्य नरेंद्र रामावत हाज़िर थे तथा प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच मनोज बानोडे, गजानन शेंद्रे, पूर्व उप सरपंच श्याम घाटे, ग्रामपंचायत सदस्य दिलीप पेंदाम, शाम डेहनकर,घुयखेड नवदुर्गा बंक के व्यवस्थापक शेंडे ,गांव के प्रतिष्ठित विशाल श्रीवास, आतिष बनारसे परेश गाडोदिया, पत्रकार निलेश रामगांवकर, मो. शकील व नवदुर्गा के कर्मी हाजीर थे.

veer nayak

Google Ad