सप्ताह के पहले दिन अधिकारी,कर्मचारी दौरा बता के ऑफिस से गायब. दोपहर 12:00 बजे तक सार्वजनिक बांधकाम विभाग में एक भी कर्मचारी हजर नहीं,

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेलवे / राज्य सरकार के नियमा नुसार अधिकारियों तथा कर्मचारी को काम करने के लिए सप्ताह में केवल 5 दिन की मुंभा दी तथा दो दिन आराम के सावलियत दी, ताकि अधिकारी कर्मचारी जनता के काम अच्छी तरह से कर सके, बावजूद इस के स्थानीय सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को दौरा के नाम पर दोपहर 12:00 बजे तक अपने ऑफिस में नहीं दिखे,अधिकारी तथा कर्मचारी अपने समय के अनुसार ऑफिस में आते तथा जाते हुए दिखाई देते हैं, जिससे ऑफिस आने-जाने के समय पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है,

स्थानीय सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन दोनों अपनी मनमर्जी से ऑफिस के काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं,दौरे पर जाने का नाम बता कर यहां के इंजीनियर तथा अधिकारी दिन दिन भर ऑफिस से गायब दिखाई देते हैं, ऑफिस में लगी बायोमेट्रिक मशीन भी बंद पड़ी है वही हाजिरी रजिस्टर में भी सुबह ऑफिस समय में इस अधिकारी तथा कर्मचारियों की कहीं पर भी हजर होने की नोद दिखाई नहीं देती, नियमानुसार अधिकारी तथा कर्मचारियों को ऑफिस समय में ऑफिस में आते हुए प्रथम हाजिरी रजिस्टर में नोद करना अनिवार्य है, लेकिन यहां कार्यरत कर्मचारी अधिकारी अपनी मनमर्जी से ऑफिस में आते हुए रजिस्टर में नोद करते हैं, इन अधिकारी तथा कर्मचारियों की आने का समय केवल स्थानीय ठेकेदारों को ही मालूम रहता है, वही बाहर गांव से अपने कामों के लिए आने वाली आम जनता कर्मचारी हजर ना होने के चलते ऑफिस से खाली हाथ लौट रहे हैं, इस और वरिष्ठ अधिकारियों ध्यान देना जरूरी हो गया है,

veer nayak

Google Ad