धामनगाँव रेल्वे, 2 अक्टूबर 2024 – श्री दत्ताजी मेघे बालकल्याण शिक्षण संस्था के स्कूल ऑफ स्कॉलर्स , में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन एक रैली से प्रारंभ हुआ, जो एस ओ एस कब्स कैंपस से होते हुए शनी मंदिर चौक ,शास्त्री चौक और फिर गांधी चौक पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर विशेष अतिथियों में संजयजी जांगडा और मनोहरजी कांकरिया उपस्थित थे, जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की अमर विरासत को सराहते हुए विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए। इस आयोजन का सबसे मार्मिक क्षण तब आया जब प्रथम कक्षा के छात्र स्वर्णित खवले ने महात्मा गांधीजी के शांति और अहिंसा के सिद्धांतों पर प्रभावशाली भाषण दिया।
गांधी चौक पर रैली के समापन के बाद छात्रों द्वारा मनमोहक पथनाट्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं और मिठाइयाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम में हाल ही में हुए गणेश मंडल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। दयावान गणेश मंडल से मयंक वंजारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं मिताली लोकेश शर्मा दूसरे स्थान पर और रुद्राणी बंटे तीसरे स्थान पर रहीं। वक्रतुण्ड गणेश मंडल से गौरवी सारलकर ने जीत हासिल की, जबकि मनस्वी लोंढे दूसरे स्थान पर और आराध्या राऊत तीसरे स्थान पर रहीं। सर्वोदय गणेश मंडल से वंश तुमसरे ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि चारु खाड़े और वेदांत सक्सेना ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। नवयुवक गणेश मंडल में तन्मय सहारे विजयी रहे, जबकि दक्ष भोगे, संचित मगार और शिवराज भोगे ने क्रमशः अन्य स्थान प्राप्त किए।
इन प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार प्राचार्या प्रचिती धर्माधिकारी, प्रीप्रायमरी प्रमुख शबाना खान और विशेष अतिथी श्री संजयजी जांगडा, श्री मनोहरजी कांकरिया द्वारा उपहार भेट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। यह आयोजन स्कूल की उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने और नेतृत्व व समर्पण के सिद्धांतों का सम्मान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन स्कूल के अध्यापक श्री दिलीप खोब्रागडे , श्री सुभाष बोस , सना आफरीन और शीतल एकोनकर ने अत्यंत कुशलता से किया। इस समारोह का आयोजन ग्रीन हाउस के इंचार्ज श्री. प्रविन टोंगे, सना आफरीन और सदस्यों द्वारा किया गया। साथ ही नृत्य शिक्षक सचिन उईके,संगीत शिक्षक गौरव देवघरे ,अन्य शिक्षक और शिक्षककेतर कर्मचारियों ने परिश्रम लिए,जिससे यह आयोजन सभी उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय बन गया।