पिता के जन्मदिन पर बेटे ने रक्तदान कर दी शुभकामनाएं

0
7
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

दस साल रक्तदान कर सामाजिक कार्य करने का संकल्प

तलेगांव दशासर।।
स्थानीय तलेगांव दशासर के युवा समाजसेवी तनवीर खान ने अपने पिता रियाज खान के जन्मदिन पर रक्तदान कर अनोखे तरीके से पिता को जन्मदिन की शुभाकामनाएं दी है। और साथ ही साथ दस साल तक पिता के जन्मदिन 5 ऑगस्ट पर रक्तदान कर सामाजिक कार्य करने का संकल्प लिया युवा पीढी को भी अपने पिता या घर वालों के जन्मदिन पर रक्तदान करने की अपील की है क्यों की रक्तदान समय की बहुत अहम जरूरत है।

veer nayak

Google Ad