मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उर्दू स्कूल में समस्याओं का अंबार # स्कूल बच्चो को बैठेने,खेलने जगह नही,छत,शौचालय,गेट जैसी अनेक समस्या

0
108
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे/ स्थानीय नगर पालिका की मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उर्दू स्कूल में दसवी कक्षा तक पढने वाले बच्चों को वर्ग खोली में ड्रेक्स,बैंच, स्वच्छता गृह,भोजनशाला,खेल मैदान में किचड,सिफाई,मुख्य गेट,पीने के पानी मैदान पर लाईट,छत टपकना जैसी अनेक समस्याओं का सामना स्कूल समय में रोज़ाना करना पड़ता है, इस और स्थानीय स्कूल के मुख्याध्यापक और शिक्षक तथा शाला व्यवस्थापन समिती ने प्रशासन को पत्र लिखे पर प्रशासन तथा शिक्षण विभाग ध्यान नही दे कर अनदेखी कर रहा ऐसा आरोप शाला व्यवस्थापन समिती कर रही हैं।

चांदूर रेल्वे नगर पालिका की मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उर्दू स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा जिसमें बच्चों को बैठने के लिए ड्रेक्स बैच नहीं,छत टपकने की वजह क्लास रूम में बैठने दिक्कते आती है।खेल मैदान पर पानी और किचड तथा बे काम के पौधे और अन्य झाड रहने से शारीरिक व्यायाम,मैदानी खेल खेलने में तकलीफ होती है। स्वच्छता,शौचालय में नियमित साफसफाई नही साथ ही दो शौचालय कि दीवार और छत टूटी रहने से बंद पड़े है।पीने के पानी की समस्या,भोजनशाला की छत टूटी रहने से पानी टपकना,क्लास रूम में खड़डे पढ़े रहने से बच्चों को नीचे बैठने में तकलीफ होती ऐसी सभी समस्याओं के लिए स्थानीय मुख्याध्यापक और शिक्षण व्यवस्थापन समिती ने 8/9/2021 और 18/7/2022 तथा 22/2/2024 को स्कूल सुरू होने के पहले 26/6/2024को नगर पालिका प्रशासन से पत्र व्याव्हार किया पर प्रशासन अधिकारी के साथ शिक्षण विभाग इस और ध्यान नही दे रहा है। साथ ही इसी स्कूल में ग्यारावी ,बारावी की कक्षा सुरू करने के लिऐ गुरुवार व्यवस्थापन समिती ने मुख्याधिकारी को निवेदन देकर जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरन करने की मांग की है।

स्वच्छता गृह के हाल बेहाल
उर्दू स्कूल परीसर में स्वच्छता गृह के हाल बेहाल दिखाई दे रहे हैं। छत और दिवारे तुटी रहने से बच्चों को परेशानी हो रही है। यहा छोटे बच्चों से दसवी क्लास तक लडके और लडकीया पढ़ाई करती ऐसे में शौचालय में स्वच्छता तो नहीं पर दिवारे और छत तुटी पडी है।

# खेल मैदान में किचड
उर्दू स्कूल में खेल मैदान पर बारीश के दिनों में किचड और बेकाम के पेड़ पौधे,गाजर गवत उगने से बच्चों को खेलने के लिए मैदान नही यहा संप,बिछु रहने से कोई भी दुर्घटना हो सकती है। बारीश सुरू रहने पर क्लास रूम तक पहुँचने के लिए बच्चों को तकलीफ होती है।

# छत टपकने से बैठने में दिक्कते
उर्दू शाला की इमारत की हालत खराब रहने के साथ छत टपक रही है। इस वजह से क्लास रुम मे बैठना दिक्कत होने के साथ दिवालो पर सीलन चढ गई है।

veer nayak

Google Ad