धामणगांव रेलवे, 20 जनवरी-
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के अमरावती जिले धामणगांव रेल्वे, मोर्शी, वरूड विधानसभा क्षेत्र के लिए मनोज कडू को दूसरी बार जिला प्रमुख नियुक्त किया गया. अपनी नियुक्ति पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता अरविंद सावंत तथा शिवसेना के उपनेता एवं बालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितीन देशमुख का नवनियुक्त जिला प्रमुख मनोज कडू ने आभार माना है. जिला प्रमुख मनोज कडू का उप जिला प्रमुख राजेंद्र पांडे, तहसील शिवसेना प्रमुख निलेश मुंदाने, शहर प्रमुख डॉ. नरेंद्र देऊळकर के साथ ही अशोक कुचेरिया, गोपाल मोकलकर, राम शिरके, शरद देवगीकर, सुरेश जूनघरे आदि ने अभिनंदन किया है.