तलेगांव में महाशिवरात्रि भजन संध्या 26 फरवरी को,रामावत परिवार का आयोजन।।

0
18
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय रामावत परिवार की है से पिछले 17 वर्षो से जारी महाशिवरात्रि पर्व की शुभ बेला पर शिव भक्ति गीत भजन संध्या का आयोजन इस वर्ष भी यहाँ किया जारहा है।इस भजन संध्या का आयोजन यहाँ के शिव जी के तातेश्वर मंदिर परिसर में हमेशा की तरह महाशिवरात्रि पर्व पर किया जा रहा है जिसमे मयंक छंगाणी व राधिकाजी अग्रवाल यह अपनी मधुर स्वर में शिव भक्ति गीत का प्रस्तुतिकरण करेंगे।आगामी 26 फरवरी को शाम 7.00 से यह कार्यक्रम यहाँ के तातेश्वर मंदिर परिसर में रामावत परिवार व तातेश्वर मंदिर देवस्थान तलेगांव कर रहा है इसमें सभी भाविक भक्तों को बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहकर भक्ति गंगा में बहने का अनुरोध आयोजको द्वारा किया जा रहा हैं।

veer nayak

Google Ad