लायंस क्लब तलेगांव ने किया आईएएस. रजत श्रीराम पत्रे का सत्कार,शैक्षणिक संवाद का आयोजन।।

0
23
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय लायंस क्लब द्वारा हाल ही में धामणगांव रेल्वे तालुका से प्रथम ही आईएएस.परीक्षा उत्तीर्ण कर बने रजत श्रीरामजी पत्रे का सत्कार यहां किया गया व ज़िप. पूर्व माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय में शैक्षणिक संवाद का आयोजन किया था।यहाँ की जिप. हाई स्कूल व लायंस क्लब द्वारा संयुक्त आयोजित इस सत्कार कार्यक्रम में आई.ए.एस. परीक्षा उत्तीर्ण तालुका के प्रथम रजत श्रीरामजी पत्रे ने अपनी शैक्षणिक जीवनी पर प्रकाश डाला व शालेय छात्रों से शैक्षणिक संवाद साधा व छात्रों को अपने कैरियर को संवारने के लिए कैसे अभ्यास किया जाना चाहिए इस पर मार्गदर्शन किया व छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए।

इस समय लायंस क्लब तलेगांव के अध्यक्ष डॉ. विनोद देशमुख,शाला के मुख्याध्यापक राठोड़ सर व सत्कार मूर्ति रजत पत्रे,भरत भाऊ लोया,अर्जुन लोया,नरेंद्र रामावत,पंकज लोया,गजानन मलवार,विजय तलमले, अंसार शाह सर,गोविंद कडू,गोपाल आखरे विदर्भ मेडिकल आदि लॉयन्स क्लब सदस्य मंचासीन थे।

सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम को भरपूर प्रतिसाद दिया व बड़ी संख्या उपस्तिथी दर्ज की व पालकों ने भी भरपूर सहभागिता दर्शायी कार्यक्रम की सफलता हेतु शाला के मुख्याध्यापक व शिक्षकों ने अमूल्य सहयोग दिया।

veer nayak

Google Ad