गर्मी और सर्दी का संगम,मौसम के बदले तेवरों से बदला जनजीवन चक्र।।

0
2
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर(मो.शकील)।।फरवरी माह के अंतिम चरण में मौसम ने अचानक करवट बदलने से अब मार्च के शुरुआत मे दिन में सूरज के चटके व गर्मी तथा रात को सर्दी का संगम लोगो को बीमार कर रहा है।इन दिनों सूरज अपनी तपिश से जनजीवन को सर छुपाने व ठंड पेय पीने के लिए मजबूर कर रहा हैं वहीं रात को सर्दी रजाई व बिलांकिट मे ही दबे रहने मे भलाई समझने उकसा रहा है।उसी तरह इस मौसम के बदले तेवरों से मानवी जिवन भी घेरे में आगया है जिसका प्रमाण दवाखानों मे सर्दी, खाँसी,बुखार व बदन दर्द तथा दस्त, उल्टी के मरीज़ों की संख्या से मिल रहा हैं।मौसम में इस बदले मिजाज के कारण जहाँ प्रतिदिन लोगो की दिनचर्या में बदलाव देखने मिल रहा है जिसमे खेतीहर मज़दूर व किसान अपने खेती बाड़ी के कामों को सुबह सवेर ही खेतो में जाकर निपटाने मे अपमी भलाई समझ रहे है तो वही सभी लोग अपने सारे कामकाज को सुबह से 12 बजे तक ही निपटाने में व्यस्त देखे जा रहे है।कुल मिलाकर इस सर्दी व गर्मी के संगम के बीच लोगो को दिन मे कूलर,पंखे व रात को रजाई,दुलाई व ब्लैंकेट की आवश्यकता महसूस होने लगी है।

veer nayak

Google Ad