देवगांव में 100 दिन कृति आराखडा कार्यक्रम संपन्न, पारधी समाज को जात प्रमाणपत्र व ज़रूरी वस्तुओं का वितरण।।

0
21
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।समीप के देवगांव ग्राम टोली के समाजमन्दिर में महाराष्ट्र सरकार के 100 दिवसीय कृतिआराखड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कल 8 अप्रैल को आयोजित इस कार्यकर्म में देवगांव के पारधी समाज के लोगों को जाती प्रमाणपत्र,आय प्रमाणपत्र तथा घर कुल हेतु मुफ्त रेती व ज़रूरी वास्तुओ का वितरण किया गया।इस समय तहसीलदार अजय घोरफड़े,निवासी तहसीलदार वीर साहेब आदि की प्रमुख उपस्तिथि व उनके हाथों प्रमाणपत्र व ज़रूरी सामान व बच्चों को बिस्किट वितरण किया गया।कार्यक्रम का आयोजन हेतु मंडल अधिकारी धारने मैडम, तलाठी देवगांव नारायणी पवार,तलाठी सिरसाठ तलेगांव,कोतवाल शुभांगी ताई इंगोले आदि ने परिश्रम किया।

veer nayak

Google Ad