तलेगांव दशासर।। स्थानीय ग्राम में स्वच्छता अभियान की पूरी तरह धज्जियां उड़ते देखने मिल रही हैं जिसमे स्कूल व आम रास्तो के किनारे तो जयस्तंभ चौक से पुलिस स्टेशन जाने वाले मार्ग के किनारे लोया मार्केट के सामने काज़ी की खुली जगहों पर तो कूड़ा करकट के ढेरों से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है तथा रीमझिम तो ज़बरदस्त उसकी उपस्तिथी से सर्वत्र पाणी पाणी हो गया है जिसमे कूड़े कचरे के ढेरों से सड़ांध बदबू व किट उत्पत्ति हो रही है।
यहाँ की ज़िप. उर्दू शाला,सरकारी अस्पताल, चौक चौराहे के किनारे कचरा व करकट के ढेरों से वहाँ के आसपास के रहने वालों वही चौक,चौराहों पर किराना,साग सब्जी की दुकानों पर उससे पैदा कीटाणुओं रोग,राई के फैलने की आशंकाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।वही ग्राम के कई इलाकों में रोड व घरों के किनारे गोबर खाद,लकड़ियों व मवेशियों के गोठे होने से भी वहाँ रहने वाले लोगो के स्वास्थ्य को बरसात में प्रभाव पड़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ सकता है वही हैंड पंप व नल ,कुओ के आसपास भी नालियों के बहने से उसका पानी भी दूषित होने से जलजन्य रोगों का अंदेशा बढ़ गया है।वही जिन लोगो के निर्माणकार्यो के मटेरीयल के साथ ही रेती,मिट्टी व निकले मलबे से रास्ते ऊबड़खाबड़ हो गए है जिससे बरसात में राह चलना कठिन हो गया है।प्रशासन से ग्राम में बसी इस गंदगी व कूड़े कचरे की सफाई कर लोगो के स्वास्थ्य के साथ न्याय करने व बरसात में होने वाली किट प्रभाव की बीमारियों से प्राथमिकता बचाने की पहल करने की मांग की जा रही हैं।