तलेगांव दशासर।। स्थानीय पुलिस थाना अंतर्गत देवगांव चौराहे पर नागपुर-संभाजी नगर हाई वे पर आज प्रहार जनशक्ति पक्ष द्वारा पुकारे गए किसानों की कर्ज़ माफी के आंदोलन के तहत चक्का जाम आंदोलन किया गया।यह आंदोलन यहाँ सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर 10.00 बजे तक चला जिसमे सैकड़ो लोगो की उपस्तिथि रही।
इस चक्का जाम के चलते अमरावती,वर्धा ,यवतमाल व धामणगांव की ओर जाने वाले मार्गो पर वाहनों की कतारें लग गयी थी।तलेगांव पूलिस की ओर से इस समय भरपूर बंदोबस्त लगाया गया था इस धामणगांव, तलेगांव व मंगरुल दस्तगीर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात थे।