हजरत सय्यद शाह अब्दुल लतिफ कादरी रहॆमतुल्लाह अलैह तलेगाव का सालना उर्स 17 जुलै गुरुवार को!!

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :- स्थानीय ग्रामपंचायत के सभी के लिये श्रद्धा का स्थान रखने वाले वाली सय्यद शहा अब्दुल लतीफ कादरी रहेंमतुल्लाह अलैह का सालालाना उर्स आगामी 17 जुलै गुरुवार के दिन मनाया जायेगा. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा सय्यद शाह अब्दुल लतिफ कादरी (बडी दर्गाह )का उर्स बडे शान से यहाँ मनाया जाता इस वर्ष भी बाबा का उर्स यहाँ दर्गाह शरीफ में धुमाधाम से मनाया जायेंगा. इस उर्स में पुरे विदर्भ से बाबा के चहाने वाले अपनी हाजरी लगाकर सर्द्धां की चादर चडाते हैं इस समय सभी जायेरीन से बडी संख्या में हाज़िर रहने की अपील उर्स कमेटी ने की हैं.

veer nayak

Google Ad