हज़रत सय्यद सदासरमस्त का संदल धूमधाम से मनाया,तलेगांव के सूफी की दरगाह पर लगा भारी हैं चाहने वालो का मेला।।

0
8
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। यहाँ के सूफी वली सय्यद सदा सरमस्त रहरमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स कल कल 2 जुलाई को मनाया गया।पिछले कई वर्षों से जारी यह संदल व उर्स की परंपरा यहां प्रतिवर्ष बड़े श्रद्धा भाव व जोरशोर से मनाई जाती आरही है।इस वर्ष भी छोटी दरगाह हज़रत सय्यद सदासरमस्त रहमतुल्लाह अलैह का यह संदल दरगाह से शाम 7.00 बजे ढोल,ताशे व डीजे की धुनपर उनके चाहने वालो के झूमते,नाचते पूरे गांव का चक्कर लगाते हुए वापिस दरगाह आया।इस समय दरगाह कमेटी की ओर संदल उनके असंख्य चाहने वाली की हाज़री मे चढ़ाया वही थानेदार किरण औटे ने भी चादर चढ़ाई व श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस समय दरगाह कमेटी के शेख गुलाम, अब्दुल बशीर,अब्दुल एहसान, महमूद ठेकेदार, मोहसिन सरताज,तनवीर खान,शैख़ सुल्तान, शेख सलमान,मोहम्मद शकील मो.अकबर,फारूक भाई यवतमाल,गुड्डू भाई पुलगांव व बड़ी संख्या में बाबा के चाहने वालों की संदल में हाज़री रही।

थानेदार किरण औटे का संदल कमेटी ने किया स्वागत।।

इस उर्स के संदल के बाद नवनियुक्त थानेदार किरण औटे साहब का संदल व दरगाह कमेटी ने पुष्प देकर स्वागत किया वही पुलिस अमलदार सचिन गायधने,जितेंद्र राउत का भी स्वागत किया गया।

veer nayak

Google Ad