तलेगाव दशासर :- स्थानीय ग्राम के वॉर्ड नं. 6 वासियो ने ग्राम पंचायत से कुछ लोगो द्वारा बीच रास्ते व राहदारी के मार्ग पर कुडा व झूटन आदी डालने से उन्हें आवागमन में दिक्कते तो उसकी दुरगन्ध से बिमारीयो की संभावना जताते हुये उसे तुरंत साफ करणे की मांग ग्रामपंचायत को निवेदन देकर महमूद खान व अन्यो ने की हैं. बता दे कि वॉर्ड नं. 6 में निवेदन कर्ताओ के घर हैं तथा उनके आने जाने के रास्ते पर मुहल्ले के कुछ घर अपने घर का कुडा व कचरा दालते हैं यही नही तो घर की झूटन भी वही नाली के किनारे दालते हैं. इस कुडे व कचरे के साथ ही झूटन आदी से मछरो के साथ ही अन्य किटाणू होने तथा दुर्गंध के चलते शिकायतकर्ता लोगो कि सेहत को इससे बिमारीयो का खतरा उत्पन्न हो गया हैं. वही इस मार्ग से लगभग कई लोगो का अवआगमन होता हैं मगर इस गन्दगी व कुडे के चलते राह चलना दुश्वार हो गया हैं. इस गन्दगी व कुडे कि बात को लेकर तथा इस मार्ग को सिमेंट काँक्रेट का बनाने हेतू भी निवेदन ग्रामपंचायत सरपंच मिनाक्षी ठाकरे,सचिव काळमेघ को दिया गया इस समय मेहमूद खान,शेख.सईद, मोहम्मद सिराज, ग्रामपंचायत सदस्य श्याम डेहणकर, उप सरपंच रमाकांत इंगोले आदी हाज़िर थे.