तलेगांव दशासर।। स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र में कुल 20 गणेश मंडलों ने गणेशजी की स्थापना की थी जिसका 10 दिनों बाद विसर्जन 6 सितंबर से विधवत शुरू हो गया है।ग्राम के सभी दस मंडलों में प्रथम 6 सितंबर को 3 व देहातों में एक मंडल के साथ ही 7,8,9 तक ग्राम व परिसर मे विसर्जन का कार्यक्रम शुरू था।ग्राम मे दस दिनो तक चले गणेश उत्सव के दौरान भारी धार्मिक व आध्यात्मिक माहौल छाया रहा तथा
अब विसर्जन के समय बड़ी उत्साह व धूमधाम से श्री को विदाई दी गयी जिसमें ढोल ताशे के साथ ही बैंजो व डीजे के धुनपर पर भक्तों का जज्बा सातवे आसमान पर रहा।ग्राम के मुख्य मार्गो से गुलाल उड़ाते व अगले बरस तू जल्दी आके जयकारे के साथ नाचते झूमते गणेश विसर्जन की मिरवणूक घूमती हुई गणेश जी को अंतिम विदाई के लिए नदी पर रवाना हुई।थाना क्षेत्र में दस दिनों तक कानून व्यवस्था को बरकरार रखने तलेगांव के थानेदार किरण औटे के मार्गदर्शन में तगड़ा व सुचारू बंदोबस्त तैनात किया गया था जिसमे दो अधिकारी,20 कर्मियों व होमगार्ड आदि का समावेश हैं।