कल से शुरु होने वाले तलेगाव शंकर पट (बैल जोडी )स्पर्धा हेतू सौ के लगभग बैल जोडीयों का आगमन, बच्चू,शहिंशाह, बादशाह, गणपती, बुलेट पट मैदान मारने तयार!!

0
23
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर ++:यहाँ का प्रसिद्ध व मशहूर देढ सौ वर्ष कि पुरातन परंपरा शँकर पट (बैल जोडी )स्पर्धा का कल 15 जनवरी से विधिवत उदघाट्न के बाद शुभारंभ होने जा रहा हैं. इस भव्य शंकर पट कि त्यारिया पुरी होने के साथ ही पट मैदान पर विविध प्रकार के स्टॉल सज चुके हैं. उसीमे भव्य शँकर पट में दूरदराज से बडी संख्या में बैल जोडीयों का आगमन हो चुका हैं तथा पट मैदान के पास सभी शँकर पट स्पर्धा में भाग लेणे वाली जोडीया डेरा दाखल पोहनच चुकी हैं.

इस पट में सौ के आसपास जोडीया आचूकी हैं जिसमे बच्चू, गणपती, बादशाह, शाहीनशा, लंपी, गीतांजली, गोल्डन,काळी चरण,कृष्णा, जयराम, तेजा, साजन,भोऱ्या, बुलेट, राणा, धनुष्य, लालबादशहा, सरकार, दुष्मन,पिस्टन, किसम्त, बजरंग आदी बैल जोडीया पट का आकर्षण केंद्र बनी हैं. वही इस पट स्पर्धा हेतू और नामवंत और फरराटे दार दौडणे वाली जोडीयों के जोहर कल से पट मैदान में बिखेरती नजर आयेगी यह विशेष.

veer nayak

Google Ad