सप्ताह भर से बरखा राणी गुल, खेती बाड़ी की खड़ी फसलें लगी मुरझाने, सूरज दिखा रहा अपना रूप।।

0
3
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। पिछले लगभग एक सप्ताह से बरखा राणी के रूठने से खेती बाड़ी में खड़ी लहलहाती अंकुरित फसले तेज़ धूप व तपन से मुरझाने से किसानों के माथे पर बल देखने मिल रहा है।आज खेतों में खरपतवार के कार्यो को करते समय किसानों को भारी दिक्कते पेश आरही है क्योंकि खेतों की भूमि पूरी तरह सूखने से सख्त हो गयीं है जिससे निंदन व ढौरन करते समय मजदूरों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।वही बरसात की इस बेरुखी का असर मानवी जीवन पर भी पड़ता दिख रहा जिससे वायरल बुखार, सर्दी व बदन दर्द के साथ पेट के विकारों के मरीजों की भीड़ दवाखानों में देखने मिल रही है।उसी प्रकार से बरसात के नदारद होने से हाय तौबा गर्मी व सूरज की तपन ने लोगो को पूण घरों में कुलर ,ऐसी व पँखो कि ज़रूरत को फिर ज़रूरी कर दिया है उसी में गर्मी व उमस से जननिवन हलाकान हो गया है।जहां तक बात खेतो में खड़ी व लहलहाती फसलों का है तो वह इस गर्मी व तेज़ धूप से मुरझाने लगी है जिसकी वजह से किसानों के माथे पर बल व परेशानी का सबब बन गया है।कुल मिलाकर इस एक सप्ताह की बरसात की गुमशुदगी ने किसानी व्यवसाय व किसानों के लिए बड़ी परेशानी का कारक तथा आर्थिक रूप से हलाकान व परेशान हाल बना दिया आज बादलों के डेरे भले ही रोज़ उमड़ रहे है मगर उनकी हाज़री के लिए किसानों कि निगाहें आसमान कि ओर लगि है कि कब यह बदल उमड़कर बरसेंगे।

veer nayak

Google Ad