नकली पुलिस बनकर वयोवृद्ध दांम्पत्य से धोखाधडी कर 2लाख 86 के सोने के गहनों पर किया हाथ साफ ,देवगांव-बाभुलगांव मार्ग पर अज्ञात बदमाशों की करतूत।।

0
14
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। स्थानीय थाना क्षेत्र के तहत आने वाले देवगांव-बाभुलगांव यवतमाल मार्ग पर चांदुर रेल्वे मय्यत पर जाते वयोवृद्ध दांपत्य को रोककर नकली पुलिस बनकर आये दो अज्ञात युवा बदमाशों ने लूटमार होने का झांसा देकर 17 तोले सोने क़ीमत 2लाख 86 हज़ार पर हाथ साफ करने की घटना आज सुबह 7.30 बजे घटित हुई जिसका मामला पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू की है।प्राप्त जानकारी नुसार आज 9 सितंबर2025 को सुबह 7.30 बजे यवतमाल के वयोवृध्द दांपत्य फरयादी अरुण लक्ष्मण गोरे68 यह रा. यवतमाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाभुलगांव मार्ग से देवगांव होकर चांदुर रेल्वे किसी की मय्यत मे जारहे थे।जब यह लोग देवगांव से कुछ दूरी पर बाभुलगांव की ओर से आरहे थे तभी उन्हें 30-35 वर्ष आयु के दो अज्ञात बदमाशों ने बीच राह रोका व उन्हें पुलिस होने की बात कहते हुये कहा की तुम लोग इतने महंगे सोने के जेवरात पहन कर यात्रा कर रहे हो व आगे आज हत्या हुई है ऐसी झूठी बात कहकर उन बुजुर्ग लोगो का डराया व तुरंत महिला से गले से गहने उतारकर पुड़िया मे बांधकर बैग मे रखने कहा व आगे सफर तय करने भी कहा व हम पुलिस है व तुम्हारी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य हैं ऐसा कहा।उसकी बात सुनकर उस वयोवृद्ध दांम्पत्ति महिला ने गले से चैन,मंगलसूत्र व पोत पहने सारे गहने 17 तोले सोना के कीमत 2 लाख 86 हज़ार यह एक कागज की पूड़ी में बांध कर रखें मगर उन बदमाशो की नियत में खोट रहने से वह पुड़िया उनके पास से लेकर पुड़िया ठीक से बाँधने की बात कही व वापस लेकर उसे बैग मे रखने हेतु उनको दी।जब आगे जाकर उस महिला ने उस पुड़िया को देवगांव मे खोला तब उसमें असली जेवरात गायब होने व नकली सोना देकर असली सोने पर हाथ की सफाई का मामला उजागर हुआ।उनको उस पुड़िया में नकली सोना देकर अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात पता चलते ही वह वयोवृद्ध दांम्पत्ति ने तलेगांव पुलिस स्टेशन का रुख कर उन नकली पुलिस वालो के खिलाफ फ़िरयादी अरुण लक्ष्मण गोरे 68 वर्ष रा. गाडगे नगर यवतमाल ने उपरोक्त घटना कि शिकायत दर्ज की।तलेगांव दशासर पुलिस ने उसकि शिकायत पर अप.क्र.313 कलम 319(2),204,3,5 बीएनएस. के अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आगे कि कार्यवाही थानेदार किरण औटे के मार्गदर्शन में पुलिस अमलदार रमेश दाते,सचिन गायधने, सचिन पवार,विनोद राठोड, सिपाही अमर काळे,मनीष कांबले आदी कर रहे हैं।

veer nayak

Google Ad