तलेगांव दशासर।।ग्राम में रास्तों के आसपास बढ़ते अतिक्रमण के कारण आवाजाही के मार्गो में अवरोध निर्माण होने से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है।यहाँ के सभी मुख्य मार्गों पर जैसे जयस्तंभ चौक से चुटे चौक,चुटे चौक से मेडिकल चौक वही से शिवाजी महाराज चौक तथा शहीद दीपक ठाकरे चौक से बस स्टैंड तक रास्ते के किनारे बैल गाडिया व चौपहिया वाहनों के रास्तों के किनारों पर खड़े रहने से वाहनों की यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है।वही गुजरी चौक में भी दूकानों के सामने भी मोटरसाइकिल वगैरे की बेतरतीब पार्किंग से वाहनों के साथ ही पैदल चलने में भी बाधा खड़ी होकर बड़ी दुर्घटना की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं।उसी तरह बिल्डिंग निर्माण के साधन जैसे रेती,गिट्टी, मुरुम व ईंटे आदि के साथ ही मलबों के भी ढ़ेर रस्तो के किनारे पड़े हैं जो आवागमन के साथ ही यातायात के लिये खतरा बन गये है।कुछ रस्तो पर कचरे के ढेरों व बस रहे अतिक्रमण के चलते व आवारा पशुओं के जमाव से भी मार्गो पर यातायात में भारी दिक्क़ते आरही है बावजूद इसके ग्राम पंचायत प्रशासन इस यातायात,अतिक्रमण व मार्गो की असुविधा तथा ग्राम पंचायत के आसपास की अस्वच्छता नज़र क्यों नही आरही यह एक यक्षप्रश्न बन गया हैं।