भातकुली स्टैंड पर बालाजी बार के पास 33 केवी के पोल पर गिरी बिजली,पिन इंसुलेटर टूटे,भारी बरसात व हवा से नुकसान। ।

0
16
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। देवगांव बिजली सब स्टेशन अंतर्गत भातकुली ग्राम के बस स्टैंड के पास 33 केवी के पुलगांव से आते बिजली पोल पर बिजली गिरने से उसके पिन इंसुलेटर क्षति ग्रस्त होने से बीजली प्रवाह खंडित हो गया है।प्राप्त जानकारी नुसार आज दो पहर में क्षेत्र में हवा अंधड़ व बिजली की कड़क के साथ ज़बरदस्त बरसात का आगमन हुआ जो लगातार रहा जिससे भातकुली ग्राम के पास बस स्टैंड पर 33 के वी के लाइन पोल पर बिजली के प्रभाव से उसके पिन इंसुलेटर पूरी तरह क्षति ग्रस्त होने से बिजली प्रवाह खंडित हो गया है।

समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग के कर्मी व कनिष्ठ अभियंता संकेत पलसकर सहित टीम कार्य को युद्धस्तर पर दुरुस्ती हेतु प्रयासरत थी।वही तलेगांव,देवगांव व आसपास के बिजली गॉंव को नारगावंडी बिजली उपविभाग से बैक फिडिंग सप्लाय जारी है।

veer nayak

Google Ad