तलेगांव दशासर।।यहाँ की छोटी दरगाह परिसर में कल गुरुवार को शाम 7.00 बजे रमजान ईद निमित्य ईद मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मस्जिद मरकज़ जयस्तंभ चौक के इमाम हाफ़िज़ हलीम थे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में थानेदार रामेश्वर धोंडगे, सरपंच मीनाक्षी ठाकरे,उपसरपंच रमाकांत इंगोले,पूर्व सदस्य पंचायत समिति नरेंद्र रामावत,स्वाथ्य अधिकारी लोहकर व वयोवृद्ध कांग्रेसी ओम महाराज शर्मा आदि उपस्तिथ थे।
कार्यक्रम के पूर्व सभी मान्यवरों का स्वागत किया गया वही विशेष रूप से तलेगांव के कर्तव्यदक्ष थानेदार रामेश्वर धौंडगे का शाल देकर स्वागत किया गया।मान्यवरो ने अपने विचारों में इस ईद मिलन के विषय कहा कि देश की एकता व अखंडता तथा भाई चारा बरकरार रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना समय की ज़रूरत है तथा हमारा गांव इस बात के लिए सर्वत्र जाना जाता है।सभी ने पश्चात शिरखुरमा व नाश्ता का आस्वाद चखा इस समय बड़ी संख्या मे सभी ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक,दवाखाना,पुलिस स्टेशन व ग्राम पंचायत सदस्य युवाओं की उपस्तिथी थी।कार्यक्रम की सफलता के लिए शफीक अहमद सरताज,मोहसिन सरताज,सोहेल मेमन,तनवीर खान,मोहम्मद फैजान,शाहरुख,सुल्तान शेख व साजिद पटेल आदि ने परिश्रम किया।कार्यक्रम का संचालन,प्रस्ताविक तनवीर खान ने तथा आभार मोहसिन अहमद ने माना