वक्फ संशोधन विधेयक के ख़िलाफ़ उमड़ा मुस्लिमों का विरोध,शांतिपूर्ण तरीके से किया कार्यक्रम के ज़रिए एहतेजाज।।

0
4
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम में नये संशोधित वक़्फ़ विधेयक के ख़िलाफ़ विरोध के जताने हेतु जनजागृति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस नये संशोधित बिल को लेकर जहां पूरे देशभर में मुस्लिम समाज का विरोध प्रदर्शन जारी है उसी कड़ी में यहाँ भी इसको लेकर शान्ततापूर्ण माहौल में विरोध किया गया।उपस्तिथ वक्ताओं ने इस वक्फ के संशोधित विधेयक को लेकर कहा कि यह शरयी क़ानून में हस्तक्षेप है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं जिसे हम सिरे से खारिज करते है यह आंदोलन जबतक यह संशोधित बिल वापस नही लिया जाता तब तक इसे जारी रखने की बात भी मान्यवरों ने कही।

इस समय मंच पर आलिम असलम साहब,हाफ़िज़ मुस्तकिम,हाफ़िज़ हलीम,कारी सकलैन,मौलाना ज़हीर धामणगांव तथा एडव्होकेट शाहिद खान आदि उपस्तिथ थे।इस कार्यक्रम में वक्फ के नए बिल को खारिज करने की तख्तियां लेकर नन्हे मुन्ने और युवा,बुज़िर्गो की भारी उपस्तिथि थी।कार्यक्रम का संचालन तनवीर खान ने किया व प्रस्ताविक भी उन्हीने किया कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ किया गया।

veer nayak

Google Ad