हर ऋण उतारने का मध्यम है शिक्षा दान : उत्तमस्वामी महाराज. शहर में BSC नर्सिंग GNM पाठ्यक्रम, एवं देवदूत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमि पूजन

0
30
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे। /गांव से दूर शहर में जाकर शिक्षा ग्रहण करने वाले हर बच्चे को अपने माता-पिता के स्वप्न पूर्ण करना चाहिए ,शिक्षा के माध्यम से ही खुद का भविष्य सावरा जा सकता है ,तथा अपने माता-पिता के स्वप्न पूरे किए जा सकते हैं, यह प्रतिवादन , शहर में बनने जा रहे BSC नर्सिंग ,GNM पाठ्यक्रम ,तथा 100 बेड के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, के भूमि पूजन समारंभ के अवसर पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज बोल रहे थे, इस समय वंचित बहुजन आघाडी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीलेश विश्वकर्मा ,मध्य प्रदेश के मा मंत्री हरदीप सिंह डंक, अहमदाबाद से निलेश चौधरी,कपिल जैन,मंच पर मौजूद थे ,

शहर के जूना बायपास रोड पर 40 एकड़ जमीन पर समर्थ बहुउद्देशीय संस्था द्वारा ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट आफ नर्सिग महाविद्यालय द्वारा BSC नर्सिंग (4 वर्ष) GNM कोर्स (3 वर्ष) तथा उत्तम स्वामी जी महाराज के नाम से फिजियोथैरेपी कॉलेज, तथा 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है , जो आने वाले चार वर्षो में बनाने का संकल्प संस्था की अध्यक्ष प्रियंका विश्वकर्मा ने व्यक्त किया

बीएससी नर्सिंग को महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी आफ साइंस की मान्यता व जीएनएम कोर्स को महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस की मंजूरी मिली है , दोनों ही दोनों ही पाठ्यक्रम युवाओं के लिए वरदान साबित होंगे , महाविद्यालय में प्रशस्त लैब, आधुनिक लाइब्रेरी, व डिजिटल संसाधन मुहैया कराए जाएंगे, दोनों ही पाठ्यक्रम युवाओं के लिए वरदान साबित होंगे, साथ ही साथ 100 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनने के बाद जिला तथा आजू-बाजू के परिसर के रुग्ण इसका लाभ उठा पाएंगे, यहां महाविद्यालय शहर के बीचो-बीच बनने के बाद चांदूर रेलवे के अलावा धामनगांव, नांद गांव, पुलगांव, बाबुलगांव की विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं, सर्व सुविधा युक्त अस्पताल की भी सेवा यहां उपलब्ध रहेगी, पश्चिम विदर्भ के चांदूर रेलवे जैसे तहसील में ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए यह रोजगार पूरक पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के करियर की दिशा में भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर हो सकता है ,

veer nayak

Google Ad