आज दिनांक १४ अप्रैल २०२५ को दलीतो वंचितों शोषितो के मुक्तिदाता उद्धारक, महामानव संविधान रचयिता विश्वरत्न डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ईनकी १३४ वी, जयंती वाल्मिकी मेहत्तर समाज के ओर से वाल्मिकी नगर धामनगांव रेल्वे में आयोजित कर महामानव भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
सर्व प्रथम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी ईनके प्रतीमा को समाज की वरिष्ठ महिला श्रीमती पदमा बाई सोत्रे एवं तिजा बाई जावे ईनके हाथो माल्यार्पण कर पुजन किया गया एवं समाज की सभी महिलाओं ओर पुरुष, समाज बांधवों द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरजी के प्रतीमा को माल्यार्पण कर अभिवादन वंदना की गई डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी ईनके १३४ वी जयंती उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी दिपक राठी ईनके द्वारा समाज को शिक्षण, का महत्व एवं नशा मुक्ति सामज ओर अंधश्रद्धा निर्मूलन, एवं समाज को शिक्षित बनो, संगठित बनो,और अपने हक्क अधिकार के लिए संघर्षरत रहो यह समाज को दिपक राठी द्वारा मार्गदर्शन संदेश दिया गया एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी ईनके जयंती निम्मित कार्यक्रम में मिठाई वितरण की गई कार्यक्रम में दिपक राठी , संतोष हटवाल,शेखर चिरावंडे, गोपाल लवारे , गोलु राठी , संजय पंवार विक्की सोत्रे,हेमराज डागरे, कैलाश मार्व , अशोक बोयत,राज राठी, विनोद चावरे,अतुल सोत्रे , बबलू पंवार,मोहन चावरे,अमर डागरे राजेश बोयत संजय डागरे , रेखा बाई स.हटवाल, तिजा बाई जावे, पदमा बाई सोत्रे, गीता बाई शेखर चिरावंडे, सुनीता बाई बबन राठी,लता बाई चावरे, सरस्वती बाई राठी,कमला बाईं डागरे, एवं कार्यक्रम में सभी समाज बांधव उपस्थित रहे