धामणगांव रेल्वे में लायन्स क्लब द्वारा हास्य कवि सम्मेलन संपन्न 

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

धामणगांव रेल्वे – धामणगांव लायन्स क्लब द्वारा रजत जयंती समारोह के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के प्रतिदिन अखबार व दैनिक वृत्त कसरी मिडीया पार्टनर थे. इस आयोजन में सुरेन्द्र शर्मा, जॉनी बैरागी, गोविंद राठी, कपिल जैन, सतीश लखोटिया ने अपनी कविताओं से समां बांधा. देश में चल रहे राजनीतिक स्थितियों से अपने शब्दों से व्यंग तथा कटाक्ष छोडा. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, पूर्व विधायक अरूण अड़सड़, खासदार अमर काळे, प्रतिदिन अखबार के संचालक अशोक आहूजा, अमरावती के लायन्स लक्ष्मीकांतजी राठी उपस्थित थे. सर्वप्रथम अतिथियों और कविओं ने दीप प्रज्वलित किया. धामणगांव में कई सालों बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन का भव्य दिव्य प्रदर्शन किया गया. धामणगांव की धरती पर अपनी कविताओं से नागरिकों को हसाया गया. धामणगांव वासियों के लिए उनके जीवन का स्मरणीय क्षण कहा जा सकता है. रात 8 बजे शुरु हुए इस सम्मेलन को देर रात तक धामणगांव वासियों ने बड़े चाव से सुना. इस कार्यक्रम के प्रायोजक तापडिया सिटी सेन्टर, सह प्रायोजक श्री बालाजी कृषि केन्द्र, विठ्ठल तेल, अभिनंदन अर्बन को ऑपरेटीव बँक, स्वादिका रेस्टारेन्ट, ओसवाल उद्योग, पार्थ पद्मावती ज्वेलर्स, अरिहंत ज्वेलर्स, जैन इलेक्ट्रीकल्स, इंदानी कॅटर्स, होटल श्रीनिवासा, शारदा ग्लास एन्ड प्लायऊड, अग्रवाल प्रिन्ट हाऊस यह सहप्रायोजक थे. इस आयोजन में धामणगांव, अमरावती, यवतमाल, आर्वी, हिंगणघाट, पुलगांव से कविसम्मेलन का आनंद लेने श्रोतागण पहुंचे थे. इस अवसर पर प्रतिदिन अखबार और वृत्त केसरी की ओर से अशोक आहूजा भी उपस्थित थे. 

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रा वीरेंद्र जगताप का स्वागत रितेश राठी ने किया, पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण अडसड का स्वागत मनोज मूंधड़ा ने, प्रतिदिन अखबार एवं वृत्त केसरी के संचालक अशोक आहूजा इनका स्वागत संजय वर्मा ने किया, सांसद अमर काळे का स्वागत प्रवीण तलवारे ने किया, हास्य सम्राट सुरेंद्र शर्मा का स्वागत विशाल पनपालीया ने किया, जॉनी बैरागी इनका स्वागत प्रवीण तलवारे ने किया, गोविंद राठी का स्वागत रामेश्वर चांडक ने किया, कपिल जैन का स्वागत रामराव अतकरे ने किया, सतिष लखोटिया का स्वागत प्रफुल पोळ ने किया.

मंच पर सांसद अमर काळे, पूर्व विधायक प्रा वीरेंद्र जगताप,पूर्व विधायक अरुण अडसड, प्रतिदिन अखबार एवं वृत्त केसरी के संचालक अशोक आहूजा, लॉयन्स के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉ. डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, लॉ. विलास साखरे लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष लॉ. आशीष मूंधड़ा, सचिव लॉ. कमल टावरी, कोषाध्यक्ष मेहेर निस्ताने, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, जॉनी बैरागी, गोविंद राठी, कपिल जैन, सतिष लखोटिया उपस्थित थे.संचालन लॉ. प्रसन्न भंडारी ने तथा आभार लॉ. विशाल पनपालीया ने माना. हास्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष आशिष मूंधड़ा, सचिव कमल टावरी, कोषाध्यक्ष मैहर नीस्ताने, उपाध्यक्ष प्रवीण तलवारे, मनोज मुंदड़ा, अतुल भोगे, अशोक भंडारी, हरीश मूंधड़ा, ऍड.रमेशचंद्र चांडक, प्रेमचंद मूंधड़ा, रामराव अतकरे, रामेश्वर चांडक, सूरेश लोया, संजय वर्मा, मुस्तफा बोहरा, विशाल पनपालीया, योगेश मूंधड़ा, प्रसन्न भंडारी, गिरीष भूतडा, आशीष पनपालिया, प्रफुल पोळ आदी ने अथक प्रयास किये.

veer nayak

Google Ad