चांदूर रेल्वे। / पिछले कुछ दिनो से चांदूर रेलवे शहर मे नगरपालिके द्वारा दूषित पाणीपुरवठा हो रहा हैं, जिसे शहर के नागरिक को आरोग्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, इसी को लेकर शहर के कुछ नागरिक को ने कल को स्थानीय नगर पालिका में हो रहे दूषित पानी पुरवठा को लेकर निवेदन दिया,
लेकिन स्थानीय नगरपालिका के पाणी पुरवठा इंजिनियर इसे मान्य को तयार नही, वह शहर मे दूषित पाणीपुरवठा नही होने की बात कह रहे है,
स्थानीय नगर पालिका द्वारा शहर को सप्ताह में तीन दिन आड पानी पुरोटा किया जाता है वहीं शहर के कुछ भागों में तो बहुत ही कम प्रमाण में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे शहर के नागरिक पानी कर भरने के बाद मे भी पाणी कम मिलना तथा दूषित पाणी को लेकर परेशान है, वही स्थानीय पाणीपुरवठा विभाग नागरिकोके आरोग्य से खिलवाड कर रहा है, हो रहे दूषित पाणी को लेकर नागरिक को अलग अलग बिमारी होने का खतरा पैदा हो रहा है, स्थानीय नगरपालिका के पाणी पुरवठा इंजिनियर के पास प्रभारी का चार्ज होने के कारण सप्ताह में केवल एक से दो बार कार्यालय मे आते है, फिर भी वहा शहर मे हो रहे दूषित पाणी पाणी को लेकर साफ इन्कार कर रहे है, तथा नागरिको द्वारा दिये गये निवेदन नुसार शहर मे दूषित पाणीपुरवठा न होने के बात कर रहे हैं,
निवेदन देते समय डॉ सतीश देशमुख, पवन अहीर, मोहम्मद हुसैन, अतुल मोरे, मनोज आखरे, सुनील वातखेड, दामोदर होले, दिलीप गांधी, नागरिक उपस्थित थे,
स्थानीय नगरपालिका मे कार्यरत पाणीपुरवठा इंजिनियर या प्रभारी होने कारण सप्ताह में केवल 2 से 3 दिन ऑफिस आते है, आता शहर में हो रहे दूषित पाणी को लेकर वहा सात इन्कार कर रहे है,