चांदूर रेल्वे पोलिस की करवाई, कतल के उद्देश से ले जा रही पाच गाई को दीया जीवन दान

0
106
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे/ कतल के उद्देश से ले जा रही पाच गाई (गोवंशीय जानवरो) को रविवार के दिन की गई कारवाई मे जिवन दान दिया गया,

प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे तालुका के कवठा कडू ते मालखेड़ मार्ग पर जानवरों को कत्ल के उद्देश से ले जाने की जानकारी चांदूर रेल्वे पुलिस को मिली.माहिती मिलने पर आईपीएस अधिकारी अतीश कांबळे, ठाणेदार अहिरकर, के नेतृत्व में psi महापुरे, हेड कॉन्स्टेबल शिवाजी घुगे, ने आरोपियों को पकड़ने के लिए के जाल बिछाया गया, तथा टाटा S गाड़ी no MH 27 BX 2644 से 2 गाई 2 गोरे, तथा 1 कारवड़ एसे 5 जानवरो को मुक्त कराया गया, की कोई कार्रवाई में टाटा एस के साथ छुड़ाए गए 5 जानवरों का कुल मूल्य 4,36,000 /रुपए का बताया जा रहा है, छुड़ाया गया सभी जानवरो को गोरक्षण संस्थान धामनगांव में दाखिल किया गया.

इस कारवाही मे आयपीएस अधिकारी आतिश कांबळे, ठाणेदार अजय अहिरकर पी,एस,आय, महापूरे, कॉन्स्टेबल शिवाजी घुगे, मुजफ्फर, जगदीश राठोड रवी भुताडे ने कारवाई को अंजाम दिया,

veer nayak

Google Ad