मुंबई से प्रयागराज जा रही कार आगे जाते ट्रक से जा भिंडी, तीन गंभीर तथा दो ज़ख्मी, समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटना।।

0
46
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय थाना क्षेत्र के तहत आने वाले चैनल नम्बर 112+500 पर मुंबई से प्रयागराज जा रही एर्टिगा कार की सामने जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो जाने से तीन लोग गम्भीर जख्मी तथा दो लोग जख्मी होने की घटना आज सुबह घटित हुई।प्राप्त जानकारी नुसार आज सुबह एर्टिगा कार क्रमांक MH03-ER0494 में कुल पांच लोग सवार होकर मुंबई से प्रयागराज जारहे थे।यह लोग कार में जाते समय चालक को अचानक नींद की झपकी लगी जिससे उसका संतुलन बिगड़ने से उसकी कार सामने चल रहे ट्रक क्रम.

MH-40-AK6647से जा भिंड गयीं।इस कार में सवार ओमप्रकाश थोटे, प्रदीप भोयर,अजित तांबे को छाती में व मुंह को चोंट लगने से यह गम्भीर जख्मी हुए जबकि चालक रुपेश गुजर व ओमप्रकाश जाधव मामूली रूप से जख्मी हुए है।सभी का ic06 के डॉक्टरों ने परथन उपचार के बाद धामणगांव कुटीर अस्पताल रवाना किया है।घटना स्थल पर महामार्ग पुलिस केंद्र धामणगांव(देवगांव) के प्रभारी अधिकारी माया चाटसे मैडम व कर्मीयो के साथ ही तलेगांव पुलिस ने भेंट देकर पंचनामा किया व जख्मियों को दवाखाना भेजकर यातायात सुचारू किया।

veer nayak

Google Ad