बदराया मौसम बना फसलों के लिए खतरा,कपास,तुअर पर किट प्रकोप,चना भी प्रभावित।।

0
57
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।इन दिनों आसमान पर बादलों के डेरे देखे जा रहे है यह बादलों के डेरे जहां फसलों के लिए घातक है ही तो मानवी शरीर के लिए भी घातक है

।खेतो में खरीफ़ की फसल तुअर व कपास खड़ी है वही कपास को बीनने का दौर तेज़ी से चल रहा है मगर इस पर किट प्रकोप चलते इसके बिनौले खराब हो रहे है वही झाड़ो की पत्तियों पर लाल्या व इल्ली का हमला फसल को नुकसान पहुंचा रहा है।वही तुअर की फसल पर भी फूल व फलियां उग आयी हैं लेकिन इस दौरान आसमान पर बादलों के डेरे इस फसल की उपज को प्रभावित करने मे कारक बन सकता हैं तथा फूलो को नुकसान पहुंचा सकता है।उधर कई हेक्टर खेती में रब्बी की बुआई की गई है जिसमे चना व गेंहू का समावेश है इस बदराये मौसम के कारण अंकुरित चना व फूलोर पर आयी उसकी फसल को भी हानिकारक प्रभाव डाल सकता है।

veer nayak

Google Ad