तलेगांव दशासर।।स्थानीय थाना क्षेत्र के सातेफल फाटे के व बस स्टैंड के पास कल रात किसी अज्ञात महिला को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिसमे उसकी जगह पर ही मौत का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।प्राप्त सूत्रों नुसार कल 16 फरवरी को रात 8.00 बजे से 8.30 बजे के दरमियान चांदुर रेल्वे से तलेगांव पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर अपनी मोटरसाइकिल क्र.MH27-ए. एक्स.5271 सवार होकर आरहे दो सैनिक(होमगार्ड) को सातेफल फाटे के पास बस स्टैंड के समीप उनके सामने चल रही अन्य एक अ ज्ञात मोटरसाइकिल ने रोड के किनारे से चल रही महिला को धड़क मारी व वह वहाँ से भागते फरयादी को दिखाई दी।उस मोटरसाइकिल का फरयादी ने पीछा भी किया मगर वह मोटरसाइकिल सवार भाग गया जिसकी मोटरसाइकिल यह बजाज डिस्कवर थी।उक्त मृतक अज्ञात महिला का हुलिया इस प्रकार है उसकी आयु 55/60 वर्ष के लगभग व अंग पर पीले रंग की गुलाबी फूल की प्रिंटेट साड़ी,गुलाबी रंग का बिलाउज़,नीले रंग का पेटीकोट,सर के बाल काले,सफेद व लाल रंग के तथा गले मे तुलसी माला है।उक्त हुलिया की क्षेत्र की कोई महिला अगर कहि से गुमशुदा या लापता हो तब उन्हें तलेगांव पुलिस स्टेशन के फोन -0722233033 या थानाधिकारी रामेश्वर धोंडगे मोबाइल 8668299521 या अमलदार श्याम गावंडे मोबाइल 9765391764 पर संपर्क करने की अपील तलेगांव पुलिस स्टेशन की ओर से की गयी हैं।