बड़े दिनों बाद बरसे बदरा, किसानों में हर्ष, सोयाबीन,कपास व मूंग की फसलों को फ़ायदा।।

0
5
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से रूठे मेघा ने आज मध्य रात्रि 4.00 बजे से ही अपनी जबतदस्त हाज़री लगाने से किसानों के चेहरों पर रौनक लौटा दी है।सुबह 4.00 से 5.00 बजे से क्षेत्र में झमाझम बरसात की उपस्तिथि ने खेतो में खड़ी सोयाबीन, मूंग जैसी अर्ली फसलों के साथ ही कपास,तुअर को संजीवनी देकर मुरझाती फसलों को पुनः लहलहा दिया है।आज सुबह सबेर से ही बरसात की अच्छी हाज़री ने क्षेत्र को तरबतर कर दिया है।कुल मिलाकर खेतो में खड़ी व सूरज की तपिश से मुरझाती व खराब होती फसलों लिए यह बरसात किसी संजीवनी बटी से कम नही कहि जा सकती तथा इससे किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आयी हैं तथा और भी दमदार व झमाझम की दरकार फसलों के लिए है।

veer nayak

Google Ad